चुनावी दौर में आबकारी एवं कराधान विभाग ने पकड़ी 16 करोड़ की 8 लाख लीटर अवैध शराब
punjabkesari.in Sunday, Nov 13, 2022 - 08:17 PM (IST)
 
            
            ऊना (सुरेन्द्र): विधानसभा चुनावों के दौरान इस बार प्रदेश में आबकारी एवं कराधान विभाग की सक्रियता सबसे अधिक चर्चा में रही। विभाग के उड़नदस्तों ने जिस सक्रियता के साथ प्रदेश भर में छापामारी अभियान चलाया और रिकाॅर्डतोड़ अवैध शराब बरामद कर इसे चुनावों में बंटने से रोका। एक्साइज विभाग के कमीश्नर आईएएस अधिकारी युनूस की अगुवाई में प्रदेश के विभिन्न जिलों में खूफिया इनपुट और औचक निरीक्षणों के जरिए कई मामले पकड़े। कई जगह फ्रॉड हॉलोग्राम के मामले, बिना दस्तावेजों के रखी गई शराब और नकली ब्रांड भी बरामद किए गए। एक्साइज विभाग की बड़ी कार्रवाई से प्रदेश के राजस्व में भी अच्छी खासी राशि जुटाई गई। कई मामले दर्ज हुए और शराब के अवैध कारोबार की कमर भी तोड़ी गई।
एक्साइज विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई से लगभग 8 लाख लीटर शराब जब्त की गई है। यदि इसे शराब की पेटियों में इसकी गणना की जाए तो यह 89 हजार शराब की पेटियां तथा 10 लाख 68 हजार बोतलें बनती हैं। इसकी बाजार में कीमत 15 करोड़ 35 लाख रुपए से अधिक की है। चुनाव आयोग के पास पहुंचे आंकड़ों के मुताबिक एक्साइज विभाग ने चुनाव आचार संहिता के बाद 8057 रेड्स डाली और अवैध कारोबार के मामले में 19 एफआईआर भी दर्ज की गई हैं। एक्साइज विभाग ने चुनाव आचार संहिता के दौरान ही 2 करोड़ रुपए से अधिक सोना-चांदी भी जब्त किया जिसे वैरीफिकेशन के बाद रिलीज कर दिया गया। इसके अतिरिक्त कई ओर भी मामले पकड़े गए।
जिला वार की गई कार्रवाई के अनुसार सिरमौर जिला में 128018 लाहन पकड़ी गई जिसे नष्ट किया गया। कांगड़ा में 188050 मिलीलीटर लाहन को नष्ट किया गया। इसी प्रकार सोलन में 33237 बल्क लीटर, हमीरपुर 25485, कांगड़ा में 19710, 16993 आईएमएफएल, बिलासपुर में 15987, ऊना में 13218, मंडी 10871, सोलन में 99100 कंट्री लिक्वेड देसी शराब, ऊना में 6042 तथा चम्बा में 5850 देसी शराब बरामद की गई। एक्साइज विभाग के कमीशनर युनूस ने माना कि एक्साइज विभाग की विभिन्न टीमें लगातार छापामारी अभियान में जुटी रहीं। बड़ी मात्रा में शराब सहित अन्य सामान जब्त किया गया। सबसे बड़ी उपलब्धि विभाग को हासिल हुई है 8 लाख लीटर शराब जिसकी बाजार में कीमत करीब 16 करोड़ रुपए है, को जब्त किया गया है। यह तामाम कार्रवाई चुनाव आचार संहिता के दौरान की गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            