9वीं से जमा 2 तक दो टर्मों में होगी परीक्षा

punjabkesari.in Saturday, Sep 18, 2021 - 10:44 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में स्टूडेंटस का परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए टर्म-1 व टर्म-2 में परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा, जबकि दोनों टर्म का वार्षिक परिणाम एक साथ ही घोषित किया जाएगा। स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डाॅ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि टर्म-1 में आधा पाठयक्रम और टर्म-2 में आधा पाठयक्रम आएगा, जिससे बच्चे पढ़ाई को बोझ न समझें और परीक्षा के दौरान तनाव में न आएं। यह सिस्टम सैमेस्टर की तरह नहीं होगा। बोर्ड ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार तीसरी, पांचवीं और आठवीं की परीक्षाओं में बदलाव किया है तथा 9वीं से जमा 2 की कक्षाओं की परीक्षाएं टर्म-1 व 2 में आयोजित करने की कार्ययोजना का प्रारूप तैयार किया गया है। शिक्षा मंत्री के समक्ष बोर्ड चेयरमैन ने तैयार प्रारूप पर प्रेजेंटेशन दी है। वहीं सीएम जयराम ठाकुर से विचार विमर्श करने उपरांत ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि परीक्षाएं टर्म वाइज करवाई जाएंगी, लेकिन बोर्ड की व्यवस्था वार्षिक ही रहेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News