पूर्व सैनिकों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे करें अप्लाई

punjabkesari.in Tuesday, Jan 17, 2017 - 01:01 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर सिंह): सरकारी नौकरी पाना हर किसी का सपना होता है। अगर आप भी सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका आ गया है। हिमाचल सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों के लिए सरकारी नौकरियों में 15 प्रतिशत के आरक्षण का प्रावाधान किया हुआ है जिसके तहत विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए साक्षत्कार का आयोजन आजकल हमीरपुर के पूर्व सैनिक कल्याण विभाग के कार्यलय में किया जा रहा है। इसी के चलते इस सप्ताह फोरेस्ट गार्ड, इलेक्टिशन, लाइन मैन और पम्प ऑपरेटर के पदों के लिए साक्षात्कार करवाए जा रहे हैं। यह जानकारी पूर्व सैनिक कल्याण विभाग के ब्रिगेडियर एस के वर्मा ने दी। 


पूर्व सैनिकों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए दिया आरक्षण
पूर्व सैनिक कल्याण विभाग के कार्यलय में आयोजित किए जा रहे साक्षात्कारों में विभाग में रिटायर होने के बाद पंजीकृत पूर्व सैनिकों को उनके पद व रैंक के अनुसार नंबर देने के साथ इंटरव्यू के नंबरों के आधार पर मैरिट बनाने के बाद संबंधित विभाग को चयनित की सूची भेजी जाएगी। बिग्रेडियर एस के वर्मा ने बताया कि सैनिक कल्याण विभाग द्वारा पूर्व सैनिकों के साक्षात्कार लिए जा रहे है। उन्होंने बताया कि हिमाचल सरकार द्वारा एक सूची विभाग को आती है जिसमें उम्मीदवारों को योग्यता और पात्रता के आधार पर पदों के लिए रखा जाता है। गौरतलब है कि हिमाचल सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए आरक्षण दिया गया है ताकि जल्द रिटायर होने के बाद उन्हे भविष्य की चिंता ज्यादा न सताए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News