पूर्व सैनिक कर्मचारियों को DA की किस्त जारी, अनुबंध पर लगे कर्मचारियों को मिला ये Gift

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 10:53 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निगम के निदेशक मंडल की बैठक ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई। बैठक में पूर्व सैनिक निगम कर्मचारियों को डीए की किस्त जारी करने का निर्णय लिया गया। कर्मचारियों को जुलाई 2017 से डीए अदायगी नहीं हुई थी। इस तरह जुलाई 2017 से जुलाई 2018 तक 10 प्रतिशत डीए की किस्त जारी करने का निर्णय लिया गया।  अनुबंध पर लगे कर्मचारियों के गे्रड पे में भी 25 प्रतिशत बढ़ौतरी की गई है और दैनिक भोगी कर्मचारियों की दिहाड़ी में बढ़ौतरी की गई है। निदेशक मंडल ने बरमाणा के शिविर कार्यालय एवं कौशल विकास केंद्र भवन एवं निर्माण के लिए भी स्वीकृति प्रदान की है।

ब्रिगेडियर खुशहाल ने कहा कि सेना में सेवाएं देने के उपरांत जो जवान 35-40 वर्ष की आयु में घर आ जाता है उसके लिए रोजगार के अभाव में आगे का जीवन बड़ा मुश्किल हो जाता है, जो 15 प्रतिशत कोटा सरकारी नौकरी का है उसमें हर किसी को अवसर नहीं मिलता। इसलिए कोशिश रहेगी कि इस निगम के माध्यम से कुछ ऐसे प्रयास किए जाएंगे, जिससे न केवल पूर्व सैनिकों के लिए रोजगार के अवसर सृजित हों बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ हो सके। बैठक के दौरान सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर एलसी जस्वाल, सेवानिवृत्त कर्नल दुनी सिंह जम्वाल, एक्स सूबेदार सुखदेव सिंह मसारड, विशेष सचिव कृषि राकेश कुमार व अवर सचिव वित्त मनोज शर्मा आदि के अलावा कई अधिकारी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News