Ex CM वीरभद्र सिंह ने दिशाहीन बताया सरकार का बजट, बाेले-आम लोगों को कोई राहत नहीं
3/6/2021 4:21:26 PM

शिमला (योगराज): पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने प्रदेश सरकार के वर्ष 2021-22 के बजट को लोगों की आशा के विपरीत बताते हुए कहा है कि घाटे से उभरने के लिए बजट में कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि महज आंकड़ों को दर्शाकर केंद्र सरकार की योजनाओं को प्रदेश के बजट में शामिल कर लोगों को लुभाने का असफल प्रयास किया गया है। बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए वीरभद्र सिंह ने इसे दिशाहीन बताया है। उन्होंने बजट पर निराशा प्रकट करते हुए कहा है कि बजट में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई से निपटने के कोई भी कारगर उपाय नहीं है। बजट में आम लोगों को भी कोई राहत नहीं है। कोविड से प्रभावित अर्थव्यवस्था के सुधार की कोई भी गुंजाइश बजट में नहीं है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Recommended News
Recommended News

एसआईआई पर कोविशील्ड नाम का उपयोग करने से रोक नहीं: उच्च न्यायालय

UAE के क्रिकेटर पर लगा 5 साल का बैन, मेहरदीप पर लगे भ्रष्टाचार के 6 आरोप

हीरो मोटोकॉर्प ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए ताइवान की गोगोरो इंक से गठजोड़ किया

18 से 45 वर्ष के की आय़ु वाले लोगों को लगेगी VACCINE, प्रशासन ने किया डाटा तैयार(VIDEO)