Ex CM वीरभद्र सिंह ने दिशाहीन बताया सरकार का बजट, बाेले-आम लोगों को कोई राहत नहीं

punjabkesari.in Saturday, Mar 06, 2021 - 04:21 PM (IST)

शिमला (योगराज): पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने प्रदेश सरकार के वर्ष 2021-22 के बजट को लोगों की आशा के विपरीत बताते हुए कहा है कि घाटे से उभरने के लिए बजट में कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि महज आंकड़ों को दर्शाकर केंद्र सरकार की योजनाओं को प्रदेश के बजट में शामिल कर लोगों को लुभाने का असफल प्रयास किया गया है। बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए वीरभद्र सिंह ने इसे दिशाहीन बताया है। उन्होंने बजट पर निराशा प्रकट करते हुए कहा है कि बजट में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई से निपटने के कोई भी कारगर उपाय नहीं है। बजट में आम लोगों को भी कोई राहत नहीं है। कोविड से प्रभावित अर्थव्यवस्था के सुधार की कोई भी गुंजाइश बजट में नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News