48 घंटे बाद भी नहीं लगा खड्ड में डूबे युवक का सुराग

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 06:23 PM (IST)

सिरमौर (सतीश शर्मा) : बुधवार को सिरमौर जिला में देवामानल के समीप बाखन खड्ड में नहाते वक्त डूबे 17 वर्षीय युवक का लगभग 48 घंटे बाद भी कोई पता नहीं चल सका है। बुधवार से ही युवक को तलाशने की कोशिशें शुरू हो गई थी मगर अभी तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया है। पांवटा साहिब से आधा दर्जन गोताखोरों को बुलाया गया था, मगर गोताखोर दूसरे दिन भी युवक की तलाश नहीं कर पाए। स्थानीय पंचायत के उप प्रधान सत्यपाल ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण खड्ड में पानी बढ़ गया है जिस कारण खड्ड में उतरना खतरे से खाली नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की कि खड्ड में उतरने का प्रयास ना करें। 

पांवटा साहिब से यहां पहुंचे गोताखोरों ने बताया कि खड्ड में पानी बहुत गहरा है और इस खड्ड में उतरना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि काफी कोशिशों के बावजूद भी युवक की तलाश नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि अभिषेक नाम का यह युवक देवामानल में अपनी बहन के घर गया था और यहां कुछ अन्य युवकों के साथ नहाने के लिए बाखन खड्ड में उतर गया और उसी दौरान खड्ड में लापता हो गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News