नालागढ़ में बनेंगे देश की सुुरक्षा में काम आने वाले उपकरण

punjabkesari.in Saturday, Oct 01, 2022 - 12:15 AM (IST)

शिमला (कुलदीप): हिमाचल प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (बीबीएन) के नालागढ़ में देश की सुरक्षा में काम आने वाले उपकरणों का निर्माण होगा। यह रक्षा विनिर्माण यानि डिफैंस मैन्युफैक्चरिंग भारत की प्रसिद्ध कंपनी एसएमपीपी करेगी, जिसमें जर्मनी की सहभागी कंपनी सहयोग करेगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ इस मुद्दे को लेकर रक्षा विनिर्माण क्षेत्र की भारतीय एवं जर्मनी कंपनी के अधिकारियों से ओकओवर में भेंट हुई। इस अवसर पर रक्षा विनिर्माण प्रसिद्ध भारतीय कंपनी एसएमपीपी के कार्यकारी निदेशक आशीष कंसल और एसएमपीपी की सहभागी जर्मन कंपनी रैनमैटल एसए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैन पैट्रिक हैलमसन, वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी विलेम एरास्मस और कंपनी के महाप्रबंधक (प्लांट इंजीनियरिंग) जेएस डयू टॉयट मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों एवं उच्च अधिकारियों से नालागढ़ में प्रस्तावित निवेश के संबंध में चर्चा की। ये कंपनियां जल्द नालागढ़ में डिफैंस मैन्युफैक्चरिंग से संबंधित उद्योग स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश एशिया का प्रमुख फार्मा हब माना जाता है तथा अब यहां पर देश की सुरक्षा से जुड़े उपकरण भी तैयार होंगे। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के बढ़ते कदम हैं। इससे अब भारत आयात करने की बजाय निर्यात करने वाला देश बन रहा है, जिससे आॢथकी को बढ़ावा मिलेगा। उद्योग विभाग के प्रधान सचिव आरडी नजीम, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुभाशीष पंडा, उद्योग विभाग के निदेशक राकेश कुमार प्रजापति व अतिरिक्त निदेशक तिलक राज शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News