रूबीना दिलैक की पति अभिनव के साथ Big Boss के घर में हुई एंट्री

punjabkesari.in Sunday, Oct 04, 2020 - 10:31 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): छोटे पर्दे की अभिनेत्री रूबीना दिलैक ने बिग बॉस के घर में एंट्री कर ली है। रूबीना अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ अब बिग बॉस-14 में नजर आएंगी। बिग बॉस-14 के ग्रैंड प्रीमियर पर दोनों ने एक साथ एंट्री की। बिग बॉस के घर में जाने से पहले दोनों ने लॉकडाऊन में समय कैसे बीता और इस दौरान रूबीना ने अभिनव शुक्ला से मिलने से लेकर अब तक के सफर की कहानी भी सांझा की।

शिमला में बीता है रूबीना का बचपन

रूबीना का बचपन शिमला में बीता है। मूल रूप से जिला शिमला के चौपाल से संबंध रखने वाली रूबीना ने टैलीविजन की दुनिया में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। वर्तमान में जारी ‘शक्ति-अस्तित्व के एहसास की’ में उनके रोल व अभिनय की चौतरफा प्रशंसा हुई है। वर्ष 2008 में उनका पहला सीरियल छोटी बहू आया था, जिसमें उनके अभिनय को सभी ने खूब पसंद किया था। इसके बाद सास बिना ससुराल, पुनर्विवाह-एक नई उम्मीद व देवों के देव महादेव आदि सीरियल में भी वह अभिनय कर चुकी हैं। रूबीना का विवाह अभिनव शुक्ला के साथ वर्ष 2018 में शिमला में ही हुआ था।

लॉकडाऊन के दौरान चौपाल में बिताया था समय

लॉकडाऊन के दौरान अभिनेत्री रूबीना दिलैक ने काफी समय चौपाल में ही बिताया था। बीते जून माह में जिला शिमला के चौपाल में अपने घर पहुंचने के बाद से वह अपने परिवार के साथ रहीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News