आईएएस अधिकारी युनूस को सौंपा प्रबंध निदेशक एचआरटीसी का जिम्मा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 16, 2022 - 11:08 PM (IST)

5 आईएएस चुनाव ड्यूटी पर, 6 अधिकारियों को सौंपा अतिरिक्त दायित्व
शिमला (कुलदीप):
राज्य सरकार ने आईएएस अधिकारी एवं राज्य आबकारी एवं कराधान आयुक्त युनूस को एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है। उनको यह दायित्व एचआरटीसी के प्रबंधन निदेशक का दायित्व देख रहे आईएएस अधिकारी संदीप कुमार के चुनाव ड्यूटी पर जाने के कारण सौंपा गया है। इस तरह प्रदेश के 5 आईएएस अधिकारी चुनाव ड्यूटी पर गए हैं, जिनके पदों का अतिरिक्त दायित्व 6 अन्य आईएएस अधिकारियों को सौंपा गया है। चुनाव ड्यूटी पर गए आईएएस अधिकारियों में संदीप कुमार के अलावा डाॅ. आरके पुर्थी, रघुवेद आनंद मिलिंद ठाकुर, डीसी नेगी और ऋषिकेश मीना शामिल हैं। सरकार की तरफ से जिन अन्य 5 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है, उसमें एमडी एचपीएमसी सुदेश कुमार मोकटा को निदेशक बागवानी, निदेशक पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ललित जैन को निदेशक ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मिशन निदेशक एनएचएम को बंदोबस्त अधिकारी शिमला एवं सीईओ हिमऊर्जा राहुल कुमार को निदेशक ऊर्जा का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है। मुख्य सचिव आरडी धीमान की तरफ से इस आशय संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News