नाहन में राज्य स्तरीय युवा उत्सव का समापन, प्रतिभागियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2019 - 10:37 AM (IST)

नाहन(सतीश) : हिमाचल प्रदेश में राज्य स्तरीय युवा उत्सव में प्रदेश के विभिन्न जिलों से करीब 550 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। जिन्होंने यहां अलग-अलग 11 विधाओं में अपनी कला का प्रदर्शन किया। एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि निश्चित तौर पर इस तरह के आयोजन कारगर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा में युवा नशे जैसी बुराइयों की तरफ जा रहा है ऐसे में इस तरह के आयोजनों से युवाओं को नशे से दूर कर उन्हें सही दिशा में लाया जा सकता है।
PunjabKesari

राज्य स्तरीय युवा उत्सव में लोक नृत्य में कुल्लू जिला पहले स्थान पर जबकि बिलासपुर दूसरे व हमीरपुर तीसरे स्थान पर रहा। वहीं तबला वादन में सिरमौर पहले हमीरपुर दूसरे तो सोलन तीसरे स्थान पर रहा। सितार वादन में जिला मंडी ने पहला स्थान हासिल किया। विजेता टीम लखनऊ में आयोजित होने जा रहेे राष्ट्रीय स्तरीय युवा उत्सव में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेगी। एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने विजेताओ को पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया और उन्हें बधाईयां भी दी। समापन समारोह में प्रतिभागियों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर खूब वाहवाही लूटी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News