Sirmaur: नाहन के मुख्य बाजार के चाराें रास्ताें पर अतिक्रमण, मकान छाेड़ने पर मजबूर हुआ परिवार
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 03:13 PM (IST)
नाहन (आशु वर्मा): जिला मुख्यालय नाहन की चारों दिशाओं से मेन बाजार के 4 मुख्य रास्ते हैं और चारों रास्तों पर ही अतिक्रमण अब बड़ी परेशानी का कारण बन चुका है। यहां तक बाजार में व्यापक स्तर पर हो रहे अतिक्रमण ने आपातकाल स्थिति में लोगों की जिंदगी दांव पर लगा दी है। इसका एक बड़ा उदाहरण हाल ही में देखने को भी मिला है। शहर के गुन्नूघाट बाजार में रहने वाले एक परिवार को अपनी 73 वर्षीय मां की बीमारी के कारण मकान तक बदलना पड़ा है। ये परिवार गुन्नूघाट बाजार में किराए के मकान में रह रहा था। पिछले एक महीने में 2 मर्तबा बुजुर्ग महिला को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। दोनों ही मर्तबा एम्बुलैंस या फिर छोटा निजी वाहन पुलिस चौकी से लेकर गुन्नूघाट बाजार तक नहीं ले जाया जा सका। नतीजतन महिला के पोते ने ही दोनों बार उन्हें गोद में उठाकर पुलिस चौकी तक पहुंचाया और फिर निजी वाहन में उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

बाजार में गाड़ी ले जाने तक की भी जगह नहीं
परिवार के सदस्य एच. कश्यप ने बताया कि जब उनकी माता पहली बार एडमिट हुईं तो महीने के अंतिम सप्ताह में दिन में अस्पताल से उनकी छुट्टी हो गई। चूंकि गुन्नूघाट बाजार के रास्ते में शुरूआत से ही अंदर तक कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर सामान रखा हुआ था। लिहाजा उन्हें शाम तक अस्पताल में ही इंतजार करना पड़ा। इसके बाद शाम सवा 8 बजे निजी वाहन में अस्पताल से अपनी माता को घर लेकर आए, लेकिन उस वक्त भी बाजार में गाड़ी ले जाने तक की भी जगह नहीं मिली। लिहाजा वह मां को स्कूटी पर बिठाकर घर तक लाए। अगले दिन तबीयत फिर खराब हो गई तो मां को दोबारा से गोद में ही उठाकर गुन्नूघाट पुलिस चौकी तक लाना पड़ा, फिर निजी वाहन में अस्पताल पहुंचाया गया।
प्रशासन को उचित कदम उठाने की जरूरत
इस गंभीर समस्या को देखते हुए उन्होंने अन्य जगह पर किराए पर मकान लिया। उन्होंने कहा कि जहां वह पहले रह रहे थे, वहां उन्हें कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन बाजार में एम्बुलैंस या अन्य छोटा वाहन न जाने के कारण मां की बीमारी के चलते उन्हें यह मकान छोड़कर अन्य जगह पर शिफ्ट होना पड़ा। इसका सबसे बड़ा कारण बाजार में अतिक्रमण है, जिस पर प्रशासन को उचित कदम उठाने की जरूरत है। लोगों का बड़ा सवाल यह है कि अतिक्रमण पर सख्ती से कदम उठाने के लिए क्या जिला प्रशासन और नगर परिषद किसी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं। चूंकि मुख्य बाजारों में व्यापक स्तर पर अतिक्रमण तो कुछ ऐसी ही स्थिति को बयां कर रहा है। लोगों की मांग है कि जिला प्रशासन को चाहिए कि इस बारे नगर परिषद को सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए जाएं।

अन्य जगहों के हालात भी बद से बदतर
ये एक उदाहरण तो गुन्नूघाट बाजार का है, लेकिन शहर के अन्य मुख्य बाजार को जाने वाले तीनों प्रमुख रास्तों के हालात भी अतिक्रमण के कारण कुछ ऐसे ही बद से बदतर बने हुए हैं। दिल्ली गेट के सामने नगर परिषद ने सब्जी विक्रेता बिठा रखे हैं। हिंदू आश्रम के साथ बाजार में भी कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर सामान सजा रखा है। यहां से भी दिन के समय एम्बुलैंस या अन्य छोटा वाहन निकालना किसी मुसीबत से कम नहीं है। महलात वाले रास्ते की बात करें तो बाजार के शुरूआत में शाही महल की दीवार के साथ दोपहिया वाहनों की पार्किंग है। यहां से भी वाहन निकालना आसान नहीं है। चौथा बस स्टैंड के समीप कच्चा टैंक वाला रास्ता, यहां भी बड़े स्तर पर अतिक्रमण देखा जा सकता है।
आपातकालीन स्थिति में करना पड़ता है परेशानियों का सामना
बाजार के अंदरूनी हिस्सों की दास्तां भी अतिक्रमण से भरी पड़ी है। यह पहला मौका नहीं है, जब किसी मरीज को लाने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा हो, बल्कि बड़ा चौक, छोटा चौक, कच्चा टैंक व गुन्नूघाट आदि में रहने वाले लोगों को आपातकालीन स्थिति में इसी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस सबके बावजूद प्रशासन ने आंखें मूंद रखी हैं और नगर परिषद हाथ पर हाथ धरे बैठी है। रही सही कसर बाजार में दोपहिया वाहन पूरी कर रहे हैं, जो न केवल दिन के समय यहां जगह-जगह पार्क किए जा रहे हैं बल्कि बाजार में चलने वाले लोगों के लिए परेशानी का बड़ा कारण बने हुए हैं।

क्या कहते हैं एसडीएम नाहन
एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान ने कहा कि शहर के मुख्य बाजार में अतिक्रमण को लेकर नगर परिषद प्रशासन को उचित दिशा-निर्देश दिए जाएंगे, ताकि आमजन को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। नगर परिषद के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि जल्द ही इस दिशा में कार्रवाई की जाएगी। उधर, एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि बाजार में समय-समय पर दोपहिया वाहनों के चालान किए जाते हैं। यदि फिर भी समस्या आ रही है तो इस संबंध में सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे।

