रोजगार का मौका : ये कंपनी भरेगी सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 150 पद, जानें कब होंगे साक्षात्कार

punjabkesari.in Saturday, Oct 01, 2022 - 06:15 PM (IST)

नाहन (ब्यूरो): एसआईएस इंडिया लिमिटेड शाहतलाई जिला बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के लगभग 150 पदों को भरने के लिए सिरमौर जिला के विभिन्न रोजगार केन्द्रों में इच्छुक अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए जाएंगे। जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय नाहन में 4 अक्तूबर, उप रोजगार कार्यालय पांवटा साहिब में 6 अक्तूबर, उप रोजगार कार्यालय शिलाई में 7 अक्तूबर, उप रोजगार कार्यालय राजगढ़ में 10 अक्तूबर को भर्ती शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी सुबह 10 बजे निर्धारित स्थल पर साक्षात्कार के लिए पहुंचना सुनिश्चित करें।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड पद के लिए न्यूनतम 13 हजार से 18 हजार रुपए प्रतिमाह तथा सुपरवाइजर पद के लिए न्यूनतम 18 हजार से 22 हजार रुपए प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा। अभ्यर्थियों की आयु 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12 वीं व स्नातक होनी चाहिए। चयनित  सिक्योरिटी गार्ड्स तथा सुपरवाइजर को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों, बैंकों, मेडिकल कॉलेज, मंदिरों तथा औद्योगिक इकाइयों आदि संस्थानों में तैनाती दी जाएगी।

चयनित अभ्यर्थियों को 26 दिन का प्रशिक्षण शाहतलाई जिला बिलासपुर में दिया जाएगा, जिसके लिए उनको होस्टल व मैस की सुविधा भी दी जाएगी। इसके लिए उन्हें 10500 रुपए प्रशिक्षण शुल्क देना अनिर्वाय होगा तथा अभ्यर्थी को 2 जोड़ी ड्रैस व प्रशिक्षण सुरक्षा किट भी महुया करवाई जाएगी। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी को साथ 2 पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र एवं अपने बायोडाटा की कॉपी तथा अनुभव प्रमाण पत्र साथ लाने होंगे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News