सरकाघाट और गोहर में सजेंगे रोजगार मेले
punjabkesari.in Friday, Feb 19, 2021 - 02:12 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो) : युवाओं को रोजगार के अवसर देने के लिए मंडी जिला के सरकाघाट और गोहर में रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे। क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय मंडी की अधिकारी विप्लव ठाकुर ने बताया कि 23 फरवरी को उपरोजगार कार्यालय, सरकाघाट और 26 फरवरी को उपरोजगार कार्यालय गोहर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
इनमें मैसर्ज वर्धमान टैक्सटाईल्ज लिमिटेड, बद्दी द्वारा हैल्पर-ऑप्रेटर के 100 पद भरने के लिए बेरोजगार युवक एवं युवतियों के साक्षात्कार लिए जाएंगे। इन पदों के लिए उम्मीदवार 10वीं अथवा 12वीं पास, आयु सीमा 18-25 वर्ष तथा उम्मीदवार का नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में दर्ज होना चाहिए। उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा चयनित उम्मीदवार को 7 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इच्छुक आवेदक अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, हिमाचल प्रमाण पत्र, रोजगार पहचान पत्र सहित साक्षात्कार के लिए संबंधित रोजगार कार्यालय में उपरोक्त तिथि को प्रातः 10 बजे उपस्थित हो सकते हैं।