राइडर हटाने की मांग को लेकर सचिवालय पहुंचे कर्मचारी
punjabkesari.in Thursday, Feb 17, 2022 - 03:01 PM (IST)

शिमला : 6ठे वेतन आयोग के लागू होने के बाद कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वेतनमान में विसंगतियों को खत्म करने की कर्मचारी मांग कर रहे हैं। इसी संदर्भ में अलग अलग विभागों के सैंकड़ों कर्मचारियों ने सचिवालय पहुंच कर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष के माध्यम से सरकार से राइडर हटाने को लेकर मांग की है और 28 फरवरी तक स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। कर्मचारियों का कहना है कि नियमित होने के बाद उनको बड़ा हुआ पे स्केल मिलता है लेकिन नए वेतनमान में इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है, जिससे कर्मचारियों को 10 हजार से लेकर 15 हजार का नुकसान उठाना पड़ रहा है। 15 प्रतिशत के तीसरे विकल्प में यह नुकसान और अधिक बढ़ गया है, इसलिए सरकार 15 हजार कर्मचारियों के इस मसले को हल करने का काम करें। प्रभावित कर्मचारियों में जेओए आईटी, क्लर्क, फारेस्ट गार्ड और अन्य कर्मचारी शामिल हैं।