जल शक्ति विभाग के कर्मियों के जज्बे को सलाम, जान जोखिम में डाल बुझाने में जुटे लोगों की प्यास

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2023 - 05:17 PM (IST)

नाहन (आशु वर्मा): चाहे कोरोना काल का समय हो या फिर अब बरसात के दौरान आपदा का, जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से लेकर पूरा फील्ड स्टाफ लोगों की प्यास बुझाने के लिए 24 घंटे कार्य कर रहा है। जान जोखिम में डालकर काम करने वाले फील्ड स्टाफ की ये तस्वीरें सिरमौर जिले के विभिन्न दुर्गम क्षेत्रों की हैं। दरअसल पिछले 5-6 दिनों में हुई भारी वर्षा से पूरे जिले में जल शक्ति विभाग की सैंकड़ों पेयजल योजनाएं ठप्प होकर रह गई हैं। बहुत-सी योजनाओं की पाइपें ऐसी खतरनाक जगहों पर क्षतिग्रस्त हुई हैं जहां थोड़ी-सी भी चूक जिंदगी पर भारी पड़ सकती है। आम आदमी तो ऐसी स्थिति में मौके पर पहुंचने की सोच भी नहीं सकता। यह एक कड़वी सच्चाई है कि पेयजल किल्लत के बीच आमजन भी जल शक्ति विभाग को निरंतर कोस रहा था, लेकिन ये तस्वीरें लोगों को हैरान जरूर कर देंगी कि किस तरह से आपदा की इस घड़ी में फील्ड स्टाफ अभी भी काम कर रहा है।
PunjabKesari

जल शक्ति विभाग के कर्मी क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को ठीक करने के लिए कहीं उफनती खड्डों को पार कर रहे हैं, तो कहीं खड्डों के बीच व किनारों पर जान जोखिम में डालकर मुरम्मत का काम कर रहे हैं। कहीं मलबे में मीलों दूर चलकर क्षतिग्रस्त लाइनों को ठीक किया जा रहा है। कहीं भरी बरसात में तिरपाल डालकर लाइनों की मुरम्मत की जा रही है। अब भी जगह-जगह भूस्खलन होने का खतरा मंडरा रहा है। ऐसी बहुत सी कठिन परिस्थितियों में विभाग पेयजल आपूर्ति करने के लिए भरसक प्रयास कर रहा है। विभाग के अधिकारी भी मौके पर डटे हुए हैं। इन्हीं के कठिन प्रयासों का नतीजा है कि जिले में अधिकतर पेयजल योजनाओं को शुक्रवार तक बहाल कर दिया गया। शेष पर भी निरंतर कार्य चल रहा है। ये वारियर्स आपदा के इस समय में अपने परिवारों की परवाह किए बिना लोगों के घरों में पानी पहुंचाने के लिए निरंतर कार्यरत हैं।
PunjabKesari

फील्ड स्टाफ का कार्य नि:संदेह जोखिमपूर्ण : महाजन
जल शक्ति विभाग नाहन सर्कल के अधीक्षण अभियंता राजीव महाजन ने माना कि बरसात में जल शक्ति विभाग की अधिकतर पेयजल योजनाएं ठप्प हो गई, जिनकी मुरम्मत करना विभाग का काम है। यह सही है कि जिले में बहुत से दुर्गम क्षेत्रों में फील्ड स्टाफ जोखिमपूर्ण क्षेत्रों में भी मुरम्मत का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी व कर्मचारी 24 घंटे फील्ड में कार्य कर रहे हैं, ताकि सभी पेयजल योजनाओं को दुरुस्त कर लोगों को पेयजल आपूर्ति की जा सके।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News