मंडी में राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता शुरू, देशभर के 1000 पहलवान दिखाएंगे दम

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2020 - 05:39 PM (IST)

मंडी: हिमाचल प्रदेश की छोटी काशी मंडी में बुधवार से राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। प्रतियोगिता में लड़कों की 39वीं तथा लड़कियों की 22वीं जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। वीरवार को 3 दिवसीय प्रतियोगिता का समापन होगा। यह पहला मौका है, जब हिमाचल प्रदेश में कुश्ती की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

देशभर से पहुंचे हैं पहलवान

देश के सभी राज्यों से करीब एक हजार पहलवान अपना दमखम दिखाने मंडी पहुंच गए हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन पुरूषों के ग्रीको रोमन के मुकाबले हुए जबकि 5 मार्च को लड़कियों की कुश्तियां और 6 मार्च को फ्री-स्टाइल के मुकाबले होंगे। इन प्रतियोगिताओं से चयनित होने वाले प्रतिभागियों को एशियन और ओलंपिक गेम्स में भाग लेने का मौका दिया जाएगा।

क्या बोले कुश्ती संघ के अध्यक्ष

हिमाचल प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष चंद्रमोहन शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का मंगलवार से आगाज हो गया है और तीन दिनों तक सभी प्रकार के मुकाबले करवाए जाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने आए पहलवान अखाड़े में दांव पेंच आजमा रहे हैं। देश भर से आए प्रतिभागियों को हिमाचल प्रदेश की खुबसूरती को भी निहारने का मौका मिल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News