अम्ब-दौलतपुर रेल ट्रैक पर विद्युतीकरण ट्रेन का ट्रायल सफल
punjabkesari.in Saturday, Mar 27, 2021 - 11:40 PM (IST)

दौलतपुर चौक (परमार): रेल खंड अम्ब (अंदौरा)-दौलतपुर चौक के बीच हुए विद्युतीकरण रेल ट्रैक का उत्तर रेलवे के मुख्य रेल सरंक्षा आयुक्त शैलेश पाठक ने टीम सहित विद्युतीकरण ट्रेनों का संचालन शुरू करने से पहले उसकी सुरक्षा के लिहाज से फाइनल निरीक्षण किया। इस मौके पर सीनियर सैक्शन इंजीनियर ओमगिरी, यातायात निरीक्षक नरेश विज, मंडल रेल महाप्रबंधक गुरिन्द्र मोहन सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक वीरेन्द्र कादयान, मंडल सरंक्षा अधिकारी प्रोमिला गुप्ता, स्टेशन अधीक्षक नरेन्द्र कुमार मलिक व अंकित जैन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
शनिवार को पहले अम्ब (अंदौरा) से दौलतपुर चौक के बीच रेल ट्रैक पर हुए विद्युतीकरण कार्य का मोटर ट्रॉली से निर्धारित मापदंडों के अनुसार टीम ने बारीकी से जांच की, जिसके उपरांत विशेष विद्युतीकृत ट्रेन का सफलतापूर्वक ट्रायल किया गया। इससे पूर्व गत दिवस इस रेल ट्रैक पर एडीआरएम अम्बाला कर्ण सिंह की ओर से प्री-इंस्पैक्शन ट्रायल किया गया था। अब इस ट्रैक पर विद्युतीकृत रेलगाडिय़ां चलनी शुरू हो जाएंगी। अभी तक अम्ब-दौलतपुर चौक रेल ट्रैक पर डीजल रेलगाडिय़ां ही चल रही हैं।
अम्ब (अंदौरा)-दौलतपुर चौक के बीच हुए विद्युतीकरण रेल ट्रैक पर लगभग 7 करोड़ की लागत आई है। विद्युतीकृत ट्रेनों का संचालन शुरू करने से पहले सुरक्षा के लिहाज से यह फाइनल निरीक्षण था। मुख्य रेल सरंक्षा आयुक्त शैलेश पाठक ने टीम सहित दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन पर विशेष ट्रेन, इलैक्ट्रॉनिक यूनिट पर पूजा-अर्चना के साथ नारियल फोड़ा। इस मौके पर उन्होंने विद्युतीकृत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने बताया कि अम्ब (अंदौरा) से दौलतपुर चौक के बीच हुए 15 किलोमीटर के रेल ट्रैक पर हुए विद्युतीकरण का फाइनल ट्रायल पूरी तरह सफल रहा है, जिसके चलते अब इस रेल ट्रैक पर हर ट्रेन विद्युत इंजन से ही चलेगी, जिससे गाड़ी की स्पीड बढऩे के साथ-साथ प्रदूषण से भी लोगों को छुटकारा मिलेगा। इस लिहाज से अब इस रेल खंड पर विद्युतीकृत ट्रेनों का संचालन शुरू होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। दौलतपुर चौक स्टेशन पर इस समय स्पैशल ट्रेन दिल्ली-दौलतपुर चौक, जयपुर-दौलतपुर चौक और नंगल-ऊना मात्र 3 ट्रेनें ही चल रही हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

2 दिन तक शिमला मेंरु कने के बाद राहुल गांधी वापस लौटे

सुभाष बने उदय गद्दी जनजातीय समाजसेवा समिति के अध्यक्ष

पटना विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक ‘व्हीलर सीनेट हाउस' का नाम बदला, अब ये होगा नया नाम

Assembly Elections : आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश चुनावों के लिए जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट