हमीरपुर वासियों के लिए जरूरी सूचना! इन गांवों में 8 को बंद रहेगी बिजली

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 10:30 AM (IST)

 

हमीरपुर। विद्युत उपमंडल लंबलू में 8 अक्तूबर को लाइनों की आवश्यक मरम्मत और पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते गांव लंबलू, डुगली, डबरेड़ा, झटवाड़, खनेहू, ठनकरी, ब्ल्यूट, सरलीं, जीवी, रोहलवीं, तरोपका, चमनेड, बरोहा, बोहनी, छयोड़ी, बरोटी, भूराण, कंगरू, मुलाना, पनहार, घुमारीं और आस-पास के क्षेत्रों में सुबह 10 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।

सहायक अभियंता ज्ञान चंद भाटिया ने बताया कि अगर 8 अक्तूबर को मौसम खराब रहा तो मरम्मत का कार्य 9 अक्तूबर को किया जाएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News