Mandi: कल इन क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 04:43 PM (IST)

मंडी, (ब्यूरो): विद्युत मंडल-1 के सहायक अभियंता नरेश ठाकुर ने जानकारी दी है कि 16 फरवरी को कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह व्यवधान प्रातः 10 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक रहेगा। जिन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित होगी, उनमें पड्डल, गुरुद्वारा, कांगड़ी धार, आई.टी.आई., पुलिस लाइन, बस स्टैंड व डिग्री कालेज शामिल हैं।

यह विद्युत आपूर्ति में व्यवधान निर्धारित मरम्मत कार्यों, तकनीकी कारणों या सुधार कार्यों के चलते किया जा रहा है। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस अवधि में विद्युत आपूर्ति से संबंधित असुविधाओं के लिए पहले से तैयार रहें और किसी भी आपातकालीन स्थिति में विभाग से संपर्क करें।

आवश्यक मरम्मत कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए यह व्यवधान जरूरी है ताकि भविष्य में बेहतर सेवाएं दी जा सकें। विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की उम्मीद जताई है और उन्हें होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News