Hamirpur: इन गांवों में कुछ दिन प्रभावित रहेगी विद्युत आपूर्ति

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 10:21 AM (IST)

नादौन। विद्युत उपमंडल धनेटा के अंतर्गत आने वाले 11केवी कश्मीर फीडर की पुरानी तारों को बदलने के कार्य के चलते क्षेत्र के विभिन्न गांवों भदरूं, बैहरड़, जसाई, कश्मीर, मनसाई, प्लासी और अन्य गांवों में 2 से 9 फरवरी तक प्रतिदिन सुबह 10 से सायं 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता सुशील कुमार ने इस दौरान क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

विद्युत उपमंडल धनेटा के अंतर्गत आने वाले 11केवी कश्मीर फीडर की पुरानी तारों को बदलने के कार्य के चलते क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कार्य 2 फरवरी से 9 फरवरी तक चलेगा, जिसके दौरान प्रतिदिन सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। इस मरम्मत कार्य से भदरूं, बैहरड़, जसाई, कश्मीर, मनसाई, प्लासी सहित अन्य गांव प्रभावित होंगे।

सहायक अभियंता सुशील कुमार ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस आवश्यक सुधार कार्य में विभाग का सहयोग करें। बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण लोग अपनी दैनिक जरूरतों के लिए पहले से तैयारी कर लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। यह कार्य पुराने तारों को बदलने और विद्युत व्यवस्था को अधिक सुरक्षित और सुचारू बनाने के लिए किया जा रहा है, जिससे भविष्य में बिजली आपूर्ति बेहतर होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News