कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के बसाल में खुला विद्युत उपमंडल

punjabkesari.in Tuesday, Sep 28, 2021 - 04:25 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने आज ऊना जिला के एकदिवसीय प्रवास के दौरान कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ते बसाल में नए विद्युत उपमंडल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर भी मौजूद रहे। बसाल में विद्युत उपमंडल खुलने से जहां क्षेत्र में विद्युत नेटवर्क मजबूत होगा वहीं स्थानीय लोगों को अपने कार्यों के लिए दूर जाने से निजात मिलेगी। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि धमांदरी और बसाल में औद्योगिक क्षेत्र है ऐसे में पिछले लंबे अरसे विद्युत उपमंडल खोलने की मांग उठ रही थी जिसे आज पूरा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में सत्तासीन भाजपा सरकार का एकमात्र उद्देश्य प्रदेश का विकास करना है। 

कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के बसाल में विद्युत् उपमंडल बनाने की चिरलंबित मांग आज पूरी हो गई है। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने ऊना जिला के एकदिवसीय प्रवास के दौरान बसाल विद्युत उपमंडल का लोकार्पण किया। इस दौरान कृषि मंत्री एवं स्थानीय विधायक वीरेंद्र कंवर भी मौजूद रहे। ऊना जिला के नारी, धमान्दरी के कुछ क्षेत्र विद्युत उप-मण्डल ऊना नंबर एक काफी दूर हैं, जिससे न केवल विद्युत नेटवर्क के प्रबन्धन में समस्याएं पेश आ रही थी बल्कि स्थानीय लोगों को भी विद्युत उप-मण्डल से सम्बन्धित कार्यों के लिए भी ऊना शहर स्थित विद्युत उप-मण्डल कार्यालय में आना पड़ता था। जिससे अब लोगों को काफी निजात मिल जाएगी। इस विद्युत उप-मण्डल बसाल के अंतर्गत 211 वितरण ट्रांस्फारमरों सहित 128 किलोमीटर लम्बी 11 के.वी. की एच.टी. लाइन, 93 किलोमीटर लम्बी एल.टी. लाईनें, 18 किलोमीटर लम्बी 33 के.वी. लाईनों सहित 15 हजार तीन सौ उपभोक्ता आएगें। इस उप-मण्डल के अंतर्गत चार सैक्शनों नारी, झलेडा़, कोटला धमान्दरी सहित एक 33 के.वी. विद्युत उप-केन्द्र बसाल शामिल होगा तथा इस तरह इस विद्युत उप-मण्डल के गठन से लगभग 50 हजार लोगों को लाभ मिलेगा। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि लोगों की समस्यायों को दूर करने के लिए इस विद्युत् उपमंडल को खोला गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का एकमात्र लक्ष्य राज्य का विकास करना है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News