अचानक बिजली की वोल्टेज बढ़ने से बिजली से चलने वाले यंत्र जले

punjabkesari.in Sunday, Nov 08, 2020 - 12:40 PM (IST)

ज्वाली (ललित) : बिजली विभाग ज्वाली के अधीन कैहरियां में अचानक बिजली की वोल्टेज बढ़ जाने से इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों सहित अन्य दुकानों में लगाए गए फ्रिज, चार्जिंग पर लगाए गए मोबाइल सहित अन्य बिजली से चलने वाले यंत्र जल गए। ज्वाली में इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों में लगे टी.वी., फ्रिज, मोबाइल की दुकानों में चार्जिंग की दुकानों में लगे मोबाइल सहित अन्य दुकानों में एल.ई.डी. व बल्ब जल गए। इसके अतिरिक्त मिनी सचिवालय ज्वाली में भी कम्प्यूटर, फैक्स मशीन, प्रिंटर सहित अन्य यंत्र जल गए। बिल्डिंग सेट भी जल गए। दुकानदारों का भारी नुकसान हुआ है। कैहरियां में साइबर कैफे की शॉप्स पर कम्प्यूटर, प्रिंटर जल गए जबकि कई दुकानों का इलेक्ट्रॉनिक्स यंत्र जल जाने से काफी नुकसान हुआ है। दुकानदारों में बिजली विभाग के प्रति भारी रोष व्याप्त है। दुकानदारों ने बताया कि करीबन 4 बजे एकाएक बिजली की वोल्टेज बढ़ गई तथा इलेक्ट्रॉनिक यंत्रों में धुआं ही धुआं निकला और बिजली के बल्ब तक पटक गए। दुकानदारों ने कहा कि वे नुकसान को लेकर बिजली विभाग के खिलाफ  मुकदमा करेंगे। इस बारे में बिजली विभाग ज्वाली के एसडीओ राजेश कुमार ने कहा कि लाइन को चैक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कारणों का पता अभी तक नहीं लगा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News