कोरोना वैक्सीन लगवाने के 9 घंटे बाद बुजुर्ग की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Mar 17, 2021 - 05:52 PM (IST)

जोगिंद्रनगर (ब्यूरो): सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर में कोरोना वैक्सीन लगवाने के ठीक लगभग 9 घंटे बाद बुजुर्ग की मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार जोगिंद्रनगर के गांव गरोडू के 72 वर्षीय पूर्ण चंद ने बीते मंगलवार को ही करीब 3 बजे सायं सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर में कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज लगवाई थी और इसके बाद वैक्सीनेशन के तमाम प्रोटोकाॅल को पूरा करने के बाद बुजुर्ग को घर भेज दिया गया था लेकिन रात को करीब 12 बजे बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ गई और उसे जोगिंद्रनगर अस्पताल लाया गया, जहां से उसे टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। जोगिंद्रनगर के एसएमओ डाॅ. रोशन लाल कौंडल ने कहा कि मृतक के साथ अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगाई गई थी। मृतक बल्ड प्रैशर तथा अन्य बीमारियों से ग्रस्त था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News