आंदोलन के बहाने अराजकता फैलाने का हो रहा प्रयास : कंवर

punjabkesari.in Monday, Dec 07, 2020 - 03:14 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कृषि विधेयकों के विरोध में हो रहे आंदोलन को लेकर कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों पर राजनीति करने के गंभीर आरोप जड़े है। कंवर ने कहा कि आंदोलन की आड़ में विपक्षी दल अराजकता फैलाने का प्रयास कर रहे है। जब केंद्र सरकार आंदोलनकारियों के साथ लगातार वार्ता कर रही है और 9 दिसंबर को फिर वार्ता होनी है ऐसे में भारत बंद का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के किसान केंद्र सरकार द्वारा लाये गए कृषि विधेयकों के साथ है। 

कृषि विधेयकों को लेकर चल रहे आरोप प्रत्यारोप में हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुछ असमाजिक तत्व देश का माहौल खराब करने के लिए इस तरह के आंदोलनों को तूल दे रहे है जबकि कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों का रवैया गैर जिम्मेदाराना है। देश का किसान मोदी सरकार के साथ है जबकि विपक्ष अपनी राजनितिक रोटियां सेंकने के लिए बिचौलिये का साथ देकर इन विधेयकों का विरोध करवा रहे है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दो बार वार्ता कर चुकी है और वार्ता के सभी द्वार खुले रखे गए है लेकिन इस बीच में भारत बंद की बात करने का कोई भी औचित्य नहीं है। हिमाचल का किसान केंद्र के इन विधेयकों से खुश है और पूरी तरह से केंद्र सरकार के साथ खड़ा है। वहीं कंवर ने आंदोलनकारियों से भी इस आंदोलन को खत्म करने की अपील की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News