एनटीटी नियुक्तियों को लेकर शीघ्र कैबिनेट में रखा जाएगा प्रस्ताव : रोहित ठाकुर

punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 11:50 PM (IST)

पालमपुर (भृगु/गौरव): शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि एनटीटी नियुक्तियों को लेकर शीघ्र ही कैबिनेट में प्रस्ताव रखा जाएगा। वर्तमान में विभाग तीन-चार विभिन्न प्रस्तावों पर कार्य कर रहा है। एनटीटी ट्रेनिंग में 2 वर्ष तथा 1 वर्ष के प्रशिक्षण को लेकर असमंजस की स्थिति है, ऐसे में विभाग इस पर कार्य कर रहा है तथा कैबिनेट में इन प्रस्तावों को रखकर अंतिम रूप दिया जाएगा। यह बात शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में टीजीटी के 585 पदों को कमीशन के माध्यम से भरने के कवायद आरंभ की जा रही है ताकि जिन स्कूलों में अध्यापकों की कमी है वहां उनकी तैनाती की जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबंधित स्कूलों के 50 मेधावी छात्रों को तथा जिन स्कूलों से ये मेधावी छात्र संबंधित हैं, उनके अध्यापकों को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। 

शिक्षा विभाग में रिक्त पड़े 12000 पदों को भरने के लिए अभियान शुरू
शिक्षा मंत्री कहा कि शिक्षा विभाग में विभिन्न स्तरों पर 12000 पद रिक्त पड़े हैं तथा इन्हें भरने के लिए बड़े स्तर पर अभियान आरंभ किया है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग में 140 महाविद्यालय में से 105 महाविद्यालय बिना प्राचार्य के थे इनमें से 80 महाविद्यालय में पदोन्नति के माध्यम से प्राचार्य की नियुक्ति कर दी गई है तथा शेष पदों को भरने की कवायद की जा रही है। उन्होंने कहा कि रिक्त पदों को भरने के लिए बैचवाइज, नियमित रूप से तथा पदोन्नति के माध्यम से प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। 

असिस्टैंट प्रोफैसर के पद भरने की प्रक्रिया पूर्ण
शिक्षा मंत्री ने कहा कि महाविद्यालय में असिस्टैंट प्रोफैसर के 550 रिक्त पदों में से 400 पदों को भरने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने कहा कि टीजीटी तथा जेबीटी के 2100 पद भरने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News