शिक्षा मंत्री पहुंचे कुल्लू अस्पताल, बंजार हादसे के घायलों का जाना कुशलक्षेम
punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2022 - 04:10 PM (IST)

मृतकों के परिजनों 1-1 लाख तो घायलों को 50-50 हजार रुपए फौरी राहत की प्रदान
कुल्लू (संजीव जैन): बीते कल बंजार घाटी के घियाघी में टैंपो ट्रैवलर के खाई में गिरने से घायल हुए पर्यटकों का शिक्षा मंत्री गोविन्द सिन्ह ठाकुर ने सोमवार को क्षेत्रीय चिकित्सालय कुल्लू पहुंचकर कुशलक्षेम जान। उन्होंने प्रत्येक घायल व्यक्ति के परिवार को 50-50 हजार तथा मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए फौरी राहत के रूप में प्रदान किए। उन्होंने कहा कि इस हादसे में जहां 10 लोग घायल हुए हैं तो वहीं 7 की दुखद मृत्यु हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन, आईटीबीपी, स्थानीय लोगों सहित विधायक सुरेन्द्र शौरी ने मौके पर जाकर राहत एवं वचाव कार्य आरम्भ किया और 10 घायलों को रात में ही क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया।
शिक्षा मन्त्री ने कहा कि मृतकों के परिवारों को 1 लाख फौररी राहत के अतिरिक्त 3 लाख रुपए सरकार द्वारा औपचारिकताएं पूरी करने पर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी घायलों का उपचार सरकार द्वारा मुफ्त में किया जाएगा। घायल पर्यटकों को सरकार की ओर से हरसम्भव सहायता प्रदान की जा रही। इस दौरान उनके साथ उपमंडलाधिकारी विकास शुक्ला, मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ. सुशील चंद्र, होटल एसोसिएशन मनाली के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर भी उपस्थित रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here