कुल्लू के सरवरी में सनकी प्रेमी ने पुल पर लटकाए पोस्टर
punjabkesari.in Thursday, Aug 19, 2021 - 11:01 PM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): जिला मुख्यालय के सरवरी फुटब्रिज पर एक सनकी प्रेमी ने काफी पोस्टर लटका दिए हैं। इन पोस्टरों में कई बार सॉरी लिखा हुआ है। पुल के ऊपर ऐसे दर्जनों पोस्टर देखकर लोग भी हैरान हुए। लोगों में चर्चा है कि यह एकतरफा प्रेम में पड़े किसी सनकी प्रेमी की करतूत है। स्थानीय निवासी जगदीश शर्मा, ईशान, रिंकू, अमित ठाकुर और चमन ने कहा कि पहले तो लोग पुल की साइड सपोर्ट्स पर लटके इन पोस्टरों के बारे में कुछ समझ नहीं पाए। बाद में जब लोगों ने इन पोस्टरों को गौर से देखा तो इनमें कई बार सॉरी लिखा हुआ पाया गया। इन लोगों ने कहा कि यह किसी एकतरफा प्यार में पड़े किसी सनकी आशिक की करतूत हो सकती है।