हिमाचल के इन 2 जिलों में आया भूकंप, रिक्टर पैमाने पर ये रही तीव्रता

punjabkesari.in Thursday, Sep 09, 2021 - 07:57 PM (IST)

शिमला (योगराज/काकू): हिमाचल प्रदेश के चम्बा व कांगड़ा जिले में वीरवार शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार जिला चम्बा में वीरवार को शाम 6 बजकर 50 मिनट पर अचानक भूंकप का जोरदार झटका लगा। इसके बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.9 आंकी गई है। भूकंप का केंद्र जमीन से लगभग 5 किलोमीटर नीचे रहा। झटका इतना जोरदार था कि कुछ पल के लिए लोगों की सांसें अटक गई। गनीमत यह रही कि भूकंप से किसी तरह से जानमाल के नुक्सान की कोई सूचना नहीं है।

स्थानीय निवासी स्वर्ण दीपक, मनोज कुमार, अनिल ठाकुर, सुरेश कुमार, चंदन बौद्ध आदि ने बताया कि वे अपने घरों में थे। अचानक धरती हिलने लगी और जोरदार आवाज आई। उन्होंने कहा कि भूकंप का यह झटका काफी जोरदार था। जिला चम्बा में भूकंप के झटके अक्सर महसूस किए जाते हैं लेकिन इस बार इसकी तीव्रता काफी तेज थी। इस कारण लोग खौफजदा हैं।

वहीं कांगड़ा जिले में 6 बजकर 51 मिनट आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 आंकी गई है। भूकंप का केंद्र धर्मशाला में जमीन से गभग 5 किलोमीटर नीचे रहा। जिल में भूकंप के चलते किसी तरह से जानमाल के नुक्सान की कोई सूचना नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News