अब पुलिस की इस नई तकनीक से नहीं बच पाएंगे बिगड़ैल वाहन चालक (Video)

punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2019 - 05:30 PM (IST)

नूरपुर (भूषण शर्मा): नूरपुर के कस्बा जसूर में नूरपुर के डी.एस.पी. साहिल अरोड़ा द्वारा नई तकनीक द्वारा बिना हैल्मेट पहने दोपहिया वाहन चालकों के चालान किए गए। डी.एस.पी. ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा नया प्रोसैस शुरू किया गया है। अब मोबाइल से ही चालान किए जाएंगे जबकि पहले पेपर चालान होते थे। अब पेपरलैस चालान होंगे। इसके तहत पहले फोटो ली जाएगी, फिर चालान होगा और फिर मौके पर भी जुर्माना  किया जाएगा।
PunjabKesari, Police Image

बिगड़ैल वाहन चालकों का बचना बहुत मुश्किल

डी.एस.पी. ने कहा कि अब ई-चालान हो गया है, जिससे सबकुछ रिकॉर्ड में आ जाएगा। अब बिगड़ैल वाहन चालकों का बचना बहुत मुश्किल हो गया है, कार्रवाई सख्त से सख्त हो रही है। मोटर विहकल अधिनियम के तहत जितने भी नियम हैं उनकी पालना की जाए। पालना न करने पर चालान किया जाएगा।
PunjabKesari, Invoice Image

बार-बार चालान होने पर बढ़ता रहेगा जुर्माना

उन्होंने कहा कि लोगों को बार-बार जागरूक किया जा रहा है तथा समय-समय पर रोड सेफ्टी क्लब की बैठक लेते रहते हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारा नया प्रोसैस है, जिसके तहत चालान किए जा रहे हैं। अगर बार-बार चालान होगा तो उसका जुर्माना बढ़ता रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News