Shimla : बर्फबारी न होने के कारण पहाड़ों की रानी शिमला में पर्यटन कारोबार पड़ा फीका

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 05:19 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): पहाड़ों की रानी शिमला में अब तक अच्छी बर्फबारी न होने के कारण पर्यटन कारोबार फीका पड़ गया है। इस वर्ष के शुरूआत में पर्यटकों की अच्छी आवाजाही रहने के बाद अब सप्ताह भर पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की चहल-पहल कम दिख रही है। स्थिति यह है कि पिछले वीकैंड पर भी पर्यटकों की आमद कम ही रही। इससे पर्यटन कारोबार प्रभावित होने लगा है। अब मौसम विभाग ने 22 व 23 जनवरी को हिमाचल में ऊंचाई व मध्यम ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी और मैदानों में बारिश की संभावना जताई है, ऐसे में अगर बर्फबारी होती है तो अन्य राज्यों से पर्यटकों की आमद में इजाफा होगा।

विंटर सीजन में शिमला में आने वाले पर्यटक बर्फबारी की आस मेें शिमला पहुंचते हैं, लेकिन जनवरी माह में अब तक अच्छी बर्फबारी नहीं हुई है। इस कारण पर्यटकों ने या तो मनाली की ओर रुख करना शुरू कर दिया है या फिर कश्मीर की ओर रुख कर रहे हैं। इसके अलावा प्रयागराज में महाकुुंभ भी एक कारण है जिस वजह से अन्य राज्यों से पर्यटक कम पहुंच रहे हैं। अब यदि इस सप्ताह शिमला व आसपास के स्थानों पर अच्छी बर्फबारी हुई तो पर्यटन उद्योग पटरी पर लौट सकता है। ऐसे में पर्यटन उद्योग से जुड़े कारोबारी बर्फबारी होने की आस लगाए बैठे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News