Kullu: शराब के नशे में 1.42 लाख रुपए कैश पर पैट्रोल छिड़ककर लगा दी आग

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 07:55 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): पुलिस थाना भुंतर के तहत दलासणी क्षेत्र में एक व्यक्ति ने घर में शराब पीकर 1.42 लाख रुपए कैश और जरूरी फाइलों व कागजात पर पैट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। आरोपी की पत्नी ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है। शिकायतकर्त्ता महिला धनवंती के अनुसार उसकी वर्ष 2012 में ललित के साथ शादी हुई थी।

शादी के कुछ वर्ष बाद पति ने उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इसके साथ कई बार मारपीट भी की। महिला ने आरोप लगाया कि पति ने उसे कई बार गंभीर परिणाम भुगतने की धमकियां भी दीं। शिकायत के अनुसार आरोपी ने 4 दिन पहले शराब पीकर घर में अलमारी में रखा 1.42 लाख रुपए कैश निकाला। इसके बाद कुछ जरूरी कागजात और फाइलें आदि भी निकाली और उन्हें भी पैट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। एसपी डा. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News