कुल्लू दशहरा उत्सव में नशे के कारोबारियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 10, 2018 - 04:53 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): कुल्लू दशहरा उत्सव में बाहर आने-जाने वाले हर शख्स पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। पुलिस नाके के माध्यम से हर किसी की चैकिंग करेगी। इसके लिए पुलिस ने बाकायदा पिछले वर्षों की भांति इस बार चैकपोस्ट भी बढ़ाई है। जिला की हर सड़कों पर नाकाबंदी की जाएगी। नशे का कारोबार करने वाले लोगों पर पुलिस का अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान पूरी तरह से फोकस रहेगा। पुलिस विभाग इस बार जिला कुल्लू में छह जगह नाकेबंदी के लिए पुलिस जवानों को तैनात करेगा। बाकायदा यहां पर हर शख्स पर नजर रखने के लिए तंबू लगेंगे। जिसमें पुलिस रात-दिन चौकसी पर रहेगी। कुल्लू में आने वाले हर वाहनों की चैकिंग होगी। 

बता देें कि इस बार रामशिला, हाथीथान, बजौरा, भुंतर, कटौला और गड़सा रोड पर पुलिस के नाके रहेंगे। मणिकर्ण और मनाली की तरफ से आने वाले वाहनों की चैकिंग जहां पहले भुंतर में होगी। वहीं दूसरी चैकिंग हाथीथान के पास होगी। हाथीथान की अस्थाई चैकपोस्ट से दोनों इलाके की तरफ आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग एक जगह होगी। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि इस बार सिक्योरिटी के लिहाज से पुलिस विभाग ने पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं। एसपी ने बताया कि पुलिस की नजर उन रास्तों पर रहेगी, जहां से दशहरा उत्सव के दौरान चरस माफिया पैदल चरस की खेप को ले जाने की कोशिश करेगा। इस पर सहभागिता टीम के साथ-साथ नेहरु युवा केंद्र के वलांटियर भी नजर रखेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News