वरंडा-गंगथ मार्ग पर हादसा, बाइक स्किड होने से चालक की मौ*त
punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2023 - 07:46 PM (IST)

गंगथ (कर्ण): गंगथ में हुए एक सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अजय कुमार (25) के रूप में की गई। जानकारी के अनुसार अजय कुमार पठानकोट-मनाली फोरलेन सड़क मार्ग निर्माण में लगी कंस्ट्रक्शन कंपनी में बतौर पोकलेन ऑप्रेटर कार्यरत था। विगत दिन उसने काम खत्म करने के बाद रात को मशीन नागाबाड़ी में खड़ी कर दी और बाइक पर अपने किराए के मकान की ओर रवाना हाे गया। जब वह वाया वरंडा-गंगथ मार्ग से आ रहा था तो अटाहड़ा पुल के पास अचानक उसकी बाइक सड़क में स्किड हो गई। इसके चलते अजय सड़क पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे के बाद उसे नूरपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा रैफर कर दिया गया लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here