यहां टमाटर की फसल के लिए चोरी किया जा रहा पेयजल

punjabkesari.in Monday, Jun 25, 2018 - 02:37 PM (IST)

चम्बा : मसरूंड पंचायत में पिछले कई दिनों से पेयजल संकट चला आ रहा है। इस संकट से निजात पाने के लिए कई बार पंचायत का प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासन से मिलकर पानी की चोरी करने की शिकायत कर चुका है। इसी के चलते रविवार को पुलिस टीम के साथ मसरूंड पंचायत प्रधान नरेश रावत व स्थानीय लोगों तथा आई.पी.एच. विभाग के कर्मचारियों ने उन क्षेत्रों का दौरा किया, जहां बिछाई गई आई.पी.एच. की मुख्य पानी की लाइन से पानी चोरी होने की बात कही जा रही थी।

मौके पर पहुंची टीम ने पाया कि कुछ लोगों ने मुख्य पेयजल पाइप लाइन में छेद करके पी.बी.सी. की पाइप डालकर पानी चोरी करने की व्यवस्था कर रखी है। टीम ने करीब 3-4 जगह इस प्रकार की पानी चोरी की व्यवस्था को पाया और उक्त पाइपों को निकाल कर कब्जे में ले लिया। मसरूंड पंचायत प्रधान नरेश रावत ने कहा कि चंद लोग अपने स्वार्थ की पूॢत के लिए क्षेत्र के लोगों को पेयजल के संकट से जूझने के लिए मजबूर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पैसे कमाने की चाहत में कुछ लोगों ने टमाटर की फसल लगा रखी है और उस फसल को हराभरा रखने के लिए पेयजल को चारी कर सिंचाई के लिए प्रयोग किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News