डॉ. विक्रमादित्य गौतम ने संभाला आयुष हिमाचल के नए ओएसडी का कार्यभार
punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 08:02 PM (IST)

पपरोला (ब्यूरो): आयुष निदेशालय शिमला में बतौर ओएसडी का पदभार ग्रहण करने पर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. विक्रमादित्य गौतम को राजीव गांधी राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेद महाविद्यालय पपरोला के शिक्षकों ने बधाई दी है। डा. अनिल भारद्वाज, डॉ. विजयंत भारद्वाज, प्रो. राकेश शर्मा, प्रो. राकेश थममन, प्रो. टेक चंद ठाकुर, डॉ. सतीश शर्मा व डॉ. मुन्नालाल इत्यादि ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री डॉ. राजीव सहजल का धन्यवाद किया है।
डॉ. विक्रमादित्य गौतम मूल रूप से जिला ऊना से संबंध रखते हैं और वर्तमान में उपमंडलीय आयुर्वेद अधिकारी कॉरिक जिला लाहौल-स्पीति में सेवारत हैं। अब सरकार ने इनकी प्रशंसनीय सेवाओं के चलते आयुष विभाग का विशेष कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। डॉ. विक्रमादित्य गौतम आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष हैं।