डाॅ. राजेंद्र वर्मा HPU के नए प्रो-वाइस चांसलर नियुक्त, अधिसूचना जारी
punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2023 - 07:55 PM (IST)

शिमला (अभिषेक/योगराज): डाॅ. राजेंद्र वर्मा को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) का नया प्रो-वाइस चांसलर नियुक्ति किया गया है। उन्हें 3 वर्ष के लिए इस पद पर नियुक्ति दी गई है। अढ़ाई माह से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के प्रो-वाइस चांसलर पद पर नियुक्ति का इंतजार किया जा रहा था और शनिवार को उनकी इस पद पर नियुक्ति से संबंधित अधिसूचना जारी की गई। वे हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के लॉ विभाग में प्रोफैसर पद पर कार्यरत हैं और अब उन्हें प्रो-वाइस चांसलर के पद का कार्यभार भी सौंपा गया है। वे अब सोमवार को कार्यभार संभाल सकते हैं। बीते मार्च माह में प्रो. ज्योति प्रकाश के इस्तीफे के बाद से इस पद पर नई नियुक्ति का इंतजार किया जा रहा था और अब जाकर नई नियुक्ति की गई है।
एचपीयू के बेहतर शैक्षणिक व प्रशासनिक व्यवस्था के लिए करेंगे कार्य
डाॅ. वर्मा ने प्रो-वाइस चांसलर पद पर नियुक्ति के लिए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह का आभार जताया और कहा कि वे उनकी उम्मीदों पर खरे उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि एचपीयू के बेहतर शैक्षणिक व प्रशासनिक व्यवस्था के लिए कार्य करेंगे और जो भी कमियां हैं उन्हें दूर करने का हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि वे मूल रूप से सोलन जिला के अर्की के रहने वाले हैं लेकिन उन्होंने शिक्षा शिमला के शिक्षण संस्थानों से हासिल की। उन्होंने मैट्रिक तक की पढ़ाई टुटू स्कूल से की। इसके बाद उन्होंने संजौली काॅलेज से बीएससी की डिग्री हासिल की। इसके पश्चात उन्होंने एचपीयू से एलएलबी व एलएलएम के अलावा लॉ में ही पीएचडी की डिग्री हासिल की।
शिक्षा के क्षेत्र में 24 वर्ष का अनुभव
डाॅ. राजेंद्र वर्मा का शिक्षा के क्षेत्र में 24 वर्ष का अनुभव है। वर्ष 1999 में उन्होंने क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला में बतौर शिक्षक ज्वाइन किया था। पर्यावरण और अंतर्राष्ट्रीय कानून उनकी स्पैशलाइजेशन है। अभी तक वे 30 से अधिक शोध पत्र लिख चुके हैं। इसके अलावा 3 से ज्यादा सम्मेलनों की अध्यक्षता कर चुके हैं। राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर 30 से ज्यादा सम्मेलनों में भी भाग ले चुके हैं। उन्होंने अब तक 20 वर्कशॉप में भाग लिया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया, कनाडा सहित 8 देश कर रहे ''सबसे बड़ा'' सैन्य अभ्यास, बढ़ सकती है फिलीपींस-चीन टेंशन

Chitrakoot News: युवक की हत्या कर चेहरा जलाने के मामले में पत्नी और दो रिश्तेदार गिरफ्तार

Shardiya Navratri: इस साल पूरे 9 दिन तक रहेंगे शारदीय नवरात्रि, देखें पूरी List

सतना: भरभराकर गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग, मलबे में दबे कई लोग, 1 शव बरामद