डोह जंगल में अवैध कटान का मामला, खैर के 100 मौछे बरामद
punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2024 - 09:44 PM (IST)
बंगाणा (शर्मा): कुटलैहड़ क्षेत्र के तहत बुढवार पंचायत क्षेत्र के डोह जंगल में खैर के दर्जनों पेड़ों को वन काटुओं ने काट डाला है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार डोह जंगल से खैर की लकड़ी के करीब 100 मौछे बरामद किए गए हैं। फिलहाल खैर के मौछे सरकारी जमीन से काटे गए हैं या फिर मलकीयती भूमि से, यह विभागीय जांच में सामने आएगा। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के ग्रामीणों को डोह व गुलैहड़ में चोरी छिपे खैर के पेड़ों का कटान होने की सूचना मिली थी जिसके बाद मामला उजागर हुआ है। इसके बाद मौके पर वन विभाग ने उक्त खैर के मौछों को कब्जे में ले लिया है लेकिन ग्रामीणों ने कहा कि उक्त मामले की जांच के बाद ही काटे गए खैर के मौछे ले जाने दिए जाएंगे।
सोमवार को जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, पूर्व बीडीसी सदस्य कैप्टन प्रीतम सिंह डढवाल व पूर्व पंचायत प्रधान जगदीश चंद की मौजूदगी में ग्रामीणों ने एकत्रित होकर अवैध रूप से हुए खैर के पेड़ों के कटान को दिखाया और वन विभाग तथा पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया था। उक्त मामले में ग्रामीणों ने वन विभाग के एक कर्मी की मिलीभगत होने के आरोप भी लगाए हैं। फिलहाल उक्त आरोप का विभागीय जांच में खुलासा हो पाएगा। डीएफओ, वन विभाग ऊना सुशील राणा वहीं वन विभाग को रामगढ़ वन रेंज के तहत डोह में खैर के पेड़ों का कटान होने की सूचना मिली है। विभाग उक्त मामले की जांच में जुट गया है। इस मामले के संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here