पुलिस कर्मी के बाद TMC के डॉक्टर ने जीती काेराेना से जंग, स्टाफ ने बरसाए फूल

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 08:38 PM (IST)

कांगड़ा (ब्यूरो): डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा के आइसोलेशन वार्ड में मरीजों के उपचार के दौरान कोरोना पॉजीटिव हुआ अस्पताल का चिकित्सक ठीक हो गया है। शनिवार को उनकी सैंपल रिपोर्ट नैगेटिव आई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है। बतां दे कि इससे पहले शुक्रवार को पंचरुखी पुलिस थाना के पुलिस कर्मी की सैंपल रिपोर्ट भी नैगेटिव आई थी।

टांडा अस्पताल में चिकित्सक के स्वस्थ होने की सूचना के बाद सभी स्टाफ सदस्य चिकित्सक की हौसला अफजाई तथा सम्मान के लिए सुपर स्पैशलिटी ब्लॉक के बाहर एकत्रित हो गए। इस दौरान जैसे ही चिकित्सक अस्पताल से बाहर निकले तो स्टाफ ने उनके ऊपर फूल बरसाए।

वहीं डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति, एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन भी विशेष रूप से टांडा अस्पताल पहुंचे हुए थे तथा उन्होंने चिकित्सक को सम्मानित भी किया। इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से प्रोत्साहन के रूप में चिकित्सक को 50 हजार रुपए की राशि भी दी गई। अब चिकित्सक को 7 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन रहना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News