Big Breaking : टांडा अस्पताल का डॉक्टर निकला कोरोना पॉजीटिव

punjabkesari.in Tuesday, May 12, 2020 - 11:09 PM (IST)

कांगड़ा (ब्यूरो): डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी दे रहे पीजी कर रहे एक डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आ गई है। मैडीसन विभाग का यह डॉक्टर क्वारंटाइन में था तथा कांगड़ा के एक निजी होटल में आइसोलेट था। सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने टांडा के डॉक्टर के कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि की है। डॉक्टर के पॉजीटिव होने की सूचना एसपी कांगड़ा ने अपने फेसबुक अकाऊंट पर भी सांझा की है।

कोरोना के लिए गए 958 सैंपल, 641 सैंपल नैगेटिव

मंगलवार को कोरोना संदिग्धों के 958 सैंपल लिए गए। इनमें से 7 सैंपल पॉजीटिव पाए गए हैं, जबकि 641 सैंपल नैगेटिव आए हैं और 310 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है। इस दौरान सबसे अधिक सैंपल कसौली में टैस्ट हुए हैं। यहां 248 सैंपल टैस्ट किए हैं, जबकि पालमपुर में 201, टांडा में 174, आईजीएमसी में 144 सैंपल, मंडी नैरचौक में 186 सैंपंल टैस्ट किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News