कोरोना से बचने के लिए न करें इस दवाई का सेवन, नहीं तो जा सकती है जान

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 07:49 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): ड्रग इंस्पैक्टर ऊना विकास ठाकुर ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति कलोरोक्विन दवाई का प्रयोग न करे अन्यथा इससे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। दवाई के दुरुपयोग को लेकर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए ड्रग इंस्पैक्टर ने कहा कि यह दवाई केवल चिकित्सक की देखरेख में ही दी जा सकेगी। यदि कोई व्यक्ति इस दवाई का खुद प्रयोग करता है तो इसके साइड इफैक्ट होंगे और उसकी जान भी जा सकती है।

कोरोना के मरीजों को दी जा रही दवाई

उन्होंने केमिस्टों से भी आग्रह किया कि वह इस दवाई को बिना चिकित्सक परामर्श के न दें तथा पूरा रिकॉर्ड रखें। ड्रग इंस्पैक्टर के मुताबिक इस दवाई को केवल उन मरीजों को दिया जा रहा है जिनमें कोरोना जैसे बीमारी के कोई लक्षण हैं। इसके अतिरिक्त यह दवाई स्वास्थ्य कर्मियों के स्वास्थ्य को देखते हुए भी दी जा रही है। जिला दवाई विक्रेता संघ के अध्यक्ष मनीश चड्डा ने कहा कि उनकी एसोसिएशन ने भी फैसला किया है कि बिना चिकित्सक परामर्श के इस दवाई को नहीं दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News