रोगी का इलाज न करना चिकित्सक को पड़ा महंगा, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए यह आदेश

punjabkesari.in Friday, Oct 26, 2018 - 11:45 AM (IST)

पांवटा साहिब : शहर के सिविल अस्पताल में घायल का उपचार न करने पर हड्डी रोग विशेषज्ञ नवनीत कोहली के खिलाफ  जांच शुरू हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने कहा कि अगर जांच में चिकित्सक दोषी पाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सी.एम.ओ. सिरमौर को जांच करने के निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी कोताही बरतने वाले डाक्टर कतई नहीं बख्शे जाएंगे। गौरतलब है कि हड्डी रोग विशेषज्ञ की पहले भी बदसलूकी करने और इलाज न करने की शिकायतें लिखित में आ चुकी हैं। इसके अलावा दूरदराज से आने वाले मरीजों को महंगी दवाइयां लिखने की भी शिकायत व पर्चियां सामने आई हैं।

सी.एम.ओ. सिरमौर डा. संजय शर्मा ने बताया कि सोमवार को आपातकालीन वार्ड में घायल का इलाज न करने का मामला मीडिया के माध्यम से उनके पास पहुंचा था। जैसे ही उनके संज्ञान में मामला आया उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News