चंडीगढ़-दिल्ली जा रहे हैं तो इस रूट से मत जाना, पहले ही फंसे हैं हजारों लोग (Video)

punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2019 - 02:52 PM (IST)

ऊना (अमित): चंडीगढ़-दिल्ली जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है। दरअसल त्योहारी सीजन की छुट्टियां मनाकर लोग घरों से काम पर लौटना शुरू हो गए हैं। इसके चलते ऊना से चलने वाली बसों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। जहां एक ओर एचआरटीसी यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष बसें चलाए जाने का दावा कर रहा है। वहीं यात्रियों को बसों में खड़े होकर धक्का-मुक्की के बीच सफर करना पड़ रहा है।
PunjabKesari

मंगलवार सुबह ऊना बस स्टैंड पर यात्रियों की खासी भीड़ देखने को मिली और सुबह 11 बजे तक ही एचआरटीसी द्वारा चंडीगढ़ के लिए पांच और बद्दी के लिए दो विशेष बसें रवाना की है जबकि शाम तक यात्रियों की संख्या दो से तीन गुना अधिक बढ़ने का अनुमान जताया जा रहा है।
PunjabKesari

ऊना से चंडीगढ़, दिल्ली और बद्दी क्षेत्र के लिए यात्रियों की ज्यादा डिमांड सामने आ रही है जिसके चलते एचआरटीसी द्वारा इन्ही रूटों के लिए ज्यादा से ज्यादा विशेष बसों का प्रबंध किया जा रहा है। एचआरटीसी के आरएमजेएस बंधन ने अगले एक सप्ताह तक ऐसे ही यात्रियों की भीड़ रहने की उम्मीद जताई है। आरएमजेएस ऊना ने यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर विशेष बसें उपलब्ध करवाने का भी दावा किया है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News