यहां तीन दिन तक मनाई जाती है दिवाली, पटाखे नहीं मशालें हैं जश्न का जरिया (PICS)

punjabkesari.in Monday, Oct 28, 2019 - 12:17 PM (IST)

सिरमौर (सतीश): देशभर में दिवाली के अलग-अलग रंग देखने को मिलते हैं, मगर सिरमौर जिला के दूरदराज गिरीपार क्षेत्र की दिवाली कुछ खास है। यहां लोगों द्वारा पारंपरिक तरीके से दिवाली मनाई जाती है। लोग यहां सदियों पुरानी परंपरा को आज भी जिंदा रखे हुए हैं।
PunjabKesari

अमावस्या की रात को गांव के सभी लोग मंदिर परिसर में इकट्ठा होते हैं जहां से मशाल यात्रा शुरू होने के साथ ही दिवाली का आगाज हो जाता है। यह मशाल यात्रा गांव के चारों तरफ निकाली जाती है और इसका मकसद क्षेत्र में सुख-समृद्धि के लिए कामना करना है।
PunjabKesari

खास बात यह भी है कि इस मशाल यात्रा में सिर्फ पुरुष वर्ग हिस्सा लेते हैं। मानता यह भी है कि इस मशाल यात्रा के बाद गांव पर जहां बुरा साया नहीं पड़ता। वहीं प्राकृतिक आपदाओं से भी गांव का बचाव होता है।
PunjabKesari

दिवाली पर्व के दौरान यहां पहाड़ी संस्कृति की भी खासी झलक देखने को मिलती है लोग ढोल नगाड़ों की धुनों पर रासा नृत्य करते है।
PunjabKesari

इस दौरान यहां दूर-दूर से लोग मेहमान बाजी करने भी पहुंचते हैं जो दिवाली की अनूठी तस्वीरों का लुत्फ उठाते है। दिवाली को मनाने की यह तस्वीरें सच में कुछ खास है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News