गरीबी के बोझ तले जी रहा दिव्यांग संजीव, पत्नी के कंधों पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2019 - 12:52 PM (IST)

नाहन(सतीश): गरीब लोगों के उत्थान के लिए केंद्र और राज्य सरकार कई योजनाएं चला रही है मगर आज भी कई ऐसे परिवार है जो इन योजनाओं से कोसों दूर है जिसके लिए कहीं जन प्रतिनिधि तो कहीं प्रशासनिक अधिकारी जिम्मेवार है ऐसा ही एक परिवार है नाहन विधानसभा क्षेत्र की नेहली धीडा पंचायत के मलगांव का। बता दें कि यह करीब 45 वर्षीय दिव्यांग संजीव कुमार का परिवार है जो गुरबत की मार झेल रहा है। इस परिवार के पास ना तो रहने के लिए सुरक्षित मकान है और ना ही खाने पीने के लिए पर्याप्त मात्रा में भोजन। संजीव कुमार का कहना है कि वह दिव्यांग होने के कारण कामकाज करने में असमर्थ है बचपन से ही उसकी दोनों हाथों एक पैर की उंगलियां नहीं है। ऐसे में परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल है।
PunjabKesari
इनका कहना है इस सरकार कई योजनाएं चला रही है मगर उसके परिवार को किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है परिवार के पास रहने के लिए पुश्तेनी मकान है जो मकान कभी भी ढह सकता है पंचायत के पास कई बार मकान के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पैसा देने की गुहार लगाई गई मगर पंचायत ने हमेशा गरीब परिवार की बात को अनसुना किया। संजीव की मां का कहना है कि वह कई सालों से पंचायत घर के चक्कर काट रही है। उनका कहना है कि मकान की सुविधा देना तो दूर पंचायत उनके लिए शौचालय तक नहीं बना पाई है जो हर घर में बनाना अनिवार्य किया गया है। बूढ़ी मां को इस बात की चिंता सता रही है कि कभी भी सदियों पुराना उनका आशियाना ढह सकता है।
PunjabKesari

परिवार का पालन पोषण कर रही दिव्यांग संजीव कुमार की पत्नी सुमोती देवी का कहना है कि वह कुछ फसलें उगा कर परिवार का पालन पोषण कर रही है वो कहती है कि उसे अकेले दिन रात काम करना पड़ता है तब जाकर मुश्किल से परिवार चल रहा है वह चाहती है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के तहत परिवार को मकान और शौचालय की सुविधा मिले। संजीव कुमार को सरकार से मदद के नाम पर मिल पाई है तो वह है विकलांगता पेंशन। हैरानी इस बात की होती है कि जब ऐसे गरीब लोगों के उत्थान के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है तो क्यों इसका लाभ पात्रों को नहीं मिल पा रहा है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News