मलूंडा की दिव्य ज्योति 21 साल की उम्र में बनी पंचायत प्रधान

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 03:51 PM (IST)

चुवाड़ी (पुनीत): जिला चम्बा के भटियात ब्लॉक की ग्राम पंचायत मलूंडा में 21 वर्षीय युवती दिव्य ज्योति ग्राम की पंचायत प्रधान चुनी गई है। दिव्य ज्योति एमबीए कर रही है तथा क्षेत्र का विकास करना चाहती है। वह जिले की सबसे कम उम्र की पंचायत प्रधान बनी है। पहले चरण में सिल्लाघ्राट पंचायत की 23 वर्षीय रीना कुमारी पंचायत प्रधान निर्वाचित हुई है लेकिन दिव्य ज्योति 21 साल की उम्र में ही प्रधान निर्वाचित हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News