कुल्लू में जिला स्तरीय पहाड़ी दिवस का आयोजन, छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में मारी बाजी

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 05:06 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप)। भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला कुल्लू के द्वारा जिला स्तरीय पहाड़ी दिवस का आयोजन देव सदन की सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त डॉक्टर जयवंती ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, भाषा अधिकारी प्रमिला गुलेरिया ने मुख्यातिथि को टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर भाषा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय पहाड़ी दिवस के उपलक्ष पर जिला कुल्लू के लगभग 21 स्कूल छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें पहेली,  मुहावरा, लोकोक्तियां, निबंध और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

पहेली प्रतियोगिता में भुंतर स्कूल की स्नेहा ठाकुर ने पहला स्थान, मोहाल स्कूल की अनुष्का ने दूसरा स्थान व काइस स्कूल की देवयानी ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं मुहावरा लोकोक्तियां में पीज स्कूल की रीमा ठाकुर ने पहला स्थान हासिल किया। ढालपुर स्कूल के छात्र ओम कश्यप ने दूसरा स्थान हासिल किया और भुंतर स्कूल की नव्या ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं निबंध लेखन में कुल्लू कान्वेंट स्कूल की छात्रा रिधिमा ने पहला स्थान हासिल किया, तो साइंस स्टार की पूनम राणा ने दूसरा और अनन्या  माहौल स्कूल की छात्रा ने तीसरा स्थान हासिल किया।

वहीं भाषण प्रतियोगिता में एलएमएस की छात्रा रिद्धिमान ने पहला स्थान हासिल किया और केबीएस स्कूल की छात्रा कृतिका ने दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं सुल्तानपुर की स्कूल की छात्रा चांदनी ने भी स्थान हासिल किया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के द्वारा छात्रों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि डॉक्टर जयवंती ने बताया कि पहाड़ी दिवस देव सदन के सभागार में मनाया गया और इसमें 21 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। उन्होंने कहा कि भाषा एवं संस्कृति विभाग के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि इसमें प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुहावरे निबंध, पहेली और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे उन्हें ट्रॉफी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि भाषा विभाग इसे हर वर्ष इस दिवस को मनाता आ रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M