ऊना में जिला परिषद की बैठक के दौरान भवन में भड़की आग, मची अफरा-तफरी(Video)

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2019 - 08:37 PM (IST)

ऊना(अमित): जिला परिषद भवन ऊना में आज दोपहर अचानक आग लग गई। जिसके बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। बता दें कि ऊना में जिला परिषद की ही त्रैमासिक बैठक चल रही थी। इसीलिए रसोई घर में दोपहर के भोजन का प्रबंध किया जा रहा था। इस दौरान रसोई घर के किचन में प्रयोग किये जा रहे घरेलू गैस सिलेंडर ने अचानक ही आग पकड़ ली। वहीं बैठक में बैठे जिला परिषद के सदस्यों ने भी तुरंत मदद के लिए पहुंचे। आग लगने पर अग्निशमन केंद्र ऊना को भी सूचना दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचे और अग्निशमन यंत्रों की मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।
PunjabKesari

यह भी बताया जा रहा है कि रसोई घर में घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल हो रहा था। इस कार्यक्रम के लिए खाने का जिम्मा एक निजी ठेकेदार को सौंपा गया था। सरकारी कार्यक्रम में घरेलू गैस सिलेंडर के इस्तेमाल होने पर कई तरह के सवालिया निशान भी खड़े हो रहे हैं। आग लगने के पीछे क्या कारण रहे हैं, इसका भी पता लगाया जा रहा है। वहीं कार्यकारी उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने मामले की जांच के आदेश जारी किए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News