मैडीकल कालेज चम्बा में मरीजों को फल, कंबल व गर्म कपड़े किए वितरित

punjabkesari.in Wednesday, Oct 20, 2021 - 05:13 PM (IST)

चम्बा (सुशील): सत्य साईं सेवा समिति चम्बा द्वारा बुधवार को शिरड़ी साईं बाबा का अवतार दिवस बड़ी श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मैडीकल कालेज एवं अस्पताल चम्बा में नारायण सेवा का कार्यक्रम आयोजन किया गया। श्री सत्य साईं सेवा संगठन चम्बा के जिलाअध्यक्ष डा. पी.के. गुप्ता ने बताया कि 20 अक्तूबर 1940 को मात्र 14 वर्ष की आयु में भगवान बाबा ने घोषणा की थी कि मैं शिरड़ी बाबा का अवतार हूं और उन्होंने अपना घर छोड़कर एकांत में रहने लगे। अध्यक्ष डा. पी.के. गुप्ता ने बताया कि मैडीकल कालेज एवं अस्पताल चम्बा में दाखिल लगभग 180 मरीजों को फल एवं विस्कुट वितरित किए गए।

इसके साथ 46 मरीज स्मार्ट काड होल्डर को कंबल व गर्म कपड़े बांटे गए। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश एवं सभी जिलों में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। चम्बा जिला की विभिन्न समितियों द्वारा इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश महिला सेवा कोऑॢडनेटर अरती शर्मा, नरेश पुरी, महेंद्र पुरी, योग राज गुप्ता, उमेश शर्मा, हेमा शर्मा, डा. सुनीता पुरी आदि मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News