सैनवासी गंदा पानी पीने को मजबूर, विभाग नहीं कर रहा समस्या हल

punjabkesari.in Thursday, May 30, 2019 - 03:52 PM (IST)

सरकाघाट (ब्यूरो): उपमंडल मुख्यालय की निकटवर्ती पंचायत खलारड़ू के तहत आने वाले गांव सैन के करीब एक दर्जन परिवारों के लोग वर्षों से गंदा पानी पीने को मजबूर हैं जबकि विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीण विधि चंद, हाकमी देवी, निरंजना संजीव चंदेल, शिवम, समर व प्रेम चंद का कहना है कि गांव को खलारड़ू खड्ड से पानी की आपुर्ति की जाती है परंतु टैंक की खस्ता हालत के चलते उसमें गंदा पानी रिसता रहता है।

आरोप है कि टैंक पर कोई ढक्कन भी नहीं है जिस कारण टैंक में हमेशा किसी पशु-पक्षी के मरने की आशंका बनी रहती है। पानी के स्रोत के आसपास गंदगी का आलम है लेकिन विभागीय कर्मचारी कई बार कहने के बावजूद ध्यान नहीं देते। ग्रामीणों का आरोप है कि गंदा पानी पीने से उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है, वहीं जो हैंडपंप लगा है, वह भी मटमैला पानी निकाल रहा है। ग्रामीणों ने आई.पी.एच. विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया कि उन्हें साफ पानी मुहैया करवाने के लिए उचित कदम उठाए जाएं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News