अश्वनी खड्ड के बाद अब ब्यास नदी में बहने लगा कूड़ा-कचरा (Watch Pics)

punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2019 - 04:21 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): गत वर्ष जुलाई माह में अश्वनी खड्ड में प्लास्टिक व कचरे का वीडियो सामने आने के बाद इन दिनों ब्यास नदी में भी भारी मात्रा में प्लास्टिक, कूड़ा-कचरा बहते देखा जा रहा है। यह प्लास्टिक व कचरा ब्यास नदी में बहने के साथ-साथ  लारजी और पंडोह डैम में भी खुलेआम तैरते देखा जा सकता है। बांधों पर फोटोग्राफी वर्जित होने के कारण हम आपको बांध में तैरते कूड़े-कचरे के फोटो नहीं दिखा सकते लेकिन ब्यास नदी में प्लास्टिक और कचरे को खुलेआम बहता देखा जा सकता है।
PunjabKesari, Dirt Image

ब्यास नदी को प्रदूषित करने का यह काम कौन कर रहा है? यह पता लगाना सरकारी तंत्र के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। एक तरफ देश में नदियों को प्रदूषित होने से बचाने और जल संरक्षण के लिए केंद्र व प्रदेश सरकारें बड़ी-बड़ी योजनाएं बनाने में लगी हंै तो वहीं ब्यास जैसी पवित्र नदी को प्रदूषित करने वाले कोई कसर नही छोड़ रहे हैं।
PunjabKesari, Dirt Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News